पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल का दमदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भारतीय एथलीट्स को बधाई दी। उन्होंने पदक विजेता योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से बात की। पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत 15 पदक (तीन स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य) जीत चुका है और अंक तालिका में 16वें स्थान पर है। इस बार भारतीय दल से उम्मीद है कि वह टोक्यो (19 पदक) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे।
कथुनिया ने जीता रजत पदक
भारत के योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में 42.22 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था।

सुमित ने जीता स्वर्ण
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे।

शीतल और राकेश ने जीता कांस्य
शीतल देवी और राकेश कुमार की पैरा तीरंदाजी जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मुकाबले में इटली की एलोनोरा सारती और मातेओ बोनासिना की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।