पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज: समर्पण दिवस मनाएगी BJP, सांसदों को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि दीनदयाल जी का जीवन और उनका मिशन हम सभी को प्रेरणा देता है. उनकी पुण्यतिथि पर 11 फरवरी को मैं बीजेपी सांसदों को संबोधित करूंगा. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे इसमें शामिल होंगे.

बीजेपी दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी थे. साथ ही वो भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी थे. भारतीय जनसंघ ही बाद में जाकर भारतीय जनता पार्टी के रूप में अस्तित्व में आया. उन्हें बीजेपी का पितृपुरूष भी कहा जाता है.

उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ा और हार गए. 11 फरवरी, 1968 को उनका निधन हो गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने शादी नहीं की और अपना सारा जीवन अपनी पार्टी को समर्पित किया था. दीनदयाल उपाध्याय का निधन अचानक हुआ था, जिस समय इनकी मौत हुई थी उस समय इनकी उम्र महज 51 साल थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शाम 5 बजे समर्पण दिवस पर विशेष संबोधन देंगे. बीजेपी ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा कि एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए पं. दीनदयाल जी के चिंतन और विचार पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले हैं. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंडित दीनदयाल जी द्वारा दिखाया गया मार्ग प्रेरणा देता है. उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here