कुरुक्षेत्र के मरछेड़ी गांव के 15 लोग राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर पूजा-अर्चना करने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी यात्रा दुखद हादसे में बदल गई। मंगलवार को नरवाना के पास देर रात उनके वाहन का भयानक हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे मरछेड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गहरे दुख के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।