मुंगेर में भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बंटी सिंह हत्याकांड में शामिल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जमीन की दलाली करने वाले खेमका निवासी मुकेश मिश्रा के तौर पर हुई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने इसका खुलासा कर कहा कि पुलिस की अब तक की जांच में युवा नगर भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ बंटी की हत्या का कारण जमीन की दलाली रहा है। मोबाइल कॉल ब्यौरे और गहन पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मीरा देवी नाम की महिला जो पहले वासुदेवपुर थानाक्षेत्र के आईटीसी मुंगेर के पास रहती थी, ने कुछ दिन पहले तारापुर आकर फंटूश के कहने पर तारापुर में जमीन खरीदी थी। महिला मुंगेर के अपने भूखंड को बेचने के लिए खेमका बस्ती के कुछ लोगों से बात चला रही थी। उक्त भूखंड को बेचने के दौरान जमीन की दलाली की रकम के लिए तथाकथित मुंगेर के मुकेश मिश्रा नाम के व्यक्ति से डील की गई थी।
बताया जा रहा है कि इस डील में फंटूश उर्फ बंटी रोड़ा बन रहे थे और अपनी कमीशन यानी दस लाख की रकम मांग रहे थे। इन्हीं बातों की पंचायत के लिए 31 अगस्त को वह लोग तारापुर स्थित घटनास्थल वाली जगह पर फंटूश से मिलने आए थे। इस दौरान गरमा-गरम बहस में उन लोगों के बीच में देख लेने की भी बात हुई थी।
पुलिस ने बताया कि फंटूश ने कहा था कि जो रकम मुझे मिलनी चाहिए, अगर वह नहीं मिली तो बिक्री नामा को रद्द समझें। इसके कारण ही फंटूश की हत्या भाड़े के अपराधियों द्वारा कर दिए जाने की बात जांच में अब तक सामने आई है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य और कॉल ब्यौरे के आधार पर खेमका निवासी मुकेश मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है। मुकेश मिश्रा किसी प्रकार का रजिस्टर्ड ब्रोकर नहीं है। अन्य तथ्यों पर जांच जारी है। मुकेश मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।