राहुल द्रविड़ की हुई आईपीएल में वापसी, राजस्थान रॉयल्स ने दी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो गई है। उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ जेक लश मैक्रम ने उन्हें बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में जर्सी भेंट की और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी की तरफ से ट्वीट कर दी गई। 

भारत को बनाया विश्व विजेता
द्रविड़ के कार्यकाल में ही भारत ने इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से पुराना रिश्ता रहा है। वह आईपीएल में इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान ने 2012 और 2013 में खेला था। वहीं, 2014 और 2015 में  वह टीम के मेंटर भी रहे। इसके बाद 2016 में दिग्गज दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए। 

2019 में द्रविड़ को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का प्रमुख बनाया गया था। 2021 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। उनके ही कार्यकाल में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। 

फ्रेंचाइजी का बयान
द्रविड़ की नियुक्ति के बाद फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया- पूर्व रॉयल्स कप्तान और कोच ने 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सत्र बिताए और अब वह टीम के साथ काम करना शुरू कर देंगे। फ्रेंचाइजी की समग्र क्रिकेट रणनीति को लागू करने के लिए रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा के साथ काम करेंगे। रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के सीईओ जेक लश मैक्रम ने कहा- भारतीय क्रिकेट में उनके द्वारा लाए गए बदलाव से उनकी असाधारण कोचिंग क्षमताएं स्पष्ट हैं। उनका फ्रेंचाइजी से भी गहरा जुड़ाव है।

आगामी चुनौतियों के लिए तैयार हैं द्रविड़
द्रविड़ ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद खुशी जताई। उन्होंने कहा- विश्व कप के बाद, मुझे लगता है कि मेरे लिए एक और चुनौती लेने का यह आदर्श समय है और रॉयल्स ऐसा करने के लिए बिल्कुल सही जगह है।

संगाकारा ने जाहिर की खुशी
संगाकारा ने भी द्रविड़ की टीम में वापसी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- राहुल इस खेल में खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन एक कोच के रूप में पिछले एक दशक में उन्होंने जो हासिल किया है, वह असाधारण है। एक कोच के रूप में प्रतिभा को निखारने और उन्हें लगातार उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने की उनकी विशेषताएँ राजस्थान रॉयल्स को खिताब के लिए आगे की चुनौती देने में मदद करेंगी।

राठौर की भी हो सकती है टीम में एंट्री
इएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ सकते हैं। उन्हें असिस्टेंट कोच का पद दिया जा सकता है। राठौर एनसीए में द्रविड़ की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं।

सिर्फ एक बार चैंपियन बनी राजस्थान
राजस्थान ने सिर्फ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। 2008 के पहले संस्करण में टीम दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी थी। अब राजस्थान को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here