विनेश फोगाट जुलाना से हो सकती हैं कांग्रेस की कैंडिडेट, बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव

रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दोनों ने पार्टी ज्वाइन की. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला हुआ है कि विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, बजरंग पुनिया नहीं लडे़ंगे. सीईसी की बैठक में 71 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गई है

कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इसके बाद फोगाट ने कहा कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का सपोर्ट कर रही है. जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया है. वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था.

बुरे समय में ही पता चलता है कि कौन अपना है

उन्होंने कहा, देश के लोगों को धन्यवाद देती हूं. आपने मेरी कुश्ती की यात्रा के दौरान मेरा सपोर्ट किया. मैं कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहती हूं. बुरे समय में ही पता चलता है कि कौन अपना है. जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, उस वक्त बीजेपी को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे दर्द और आंसुओं को समझ रही थी. मुझे गर्व है कि एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है. महिला के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. फोगाट ने कहा कि वो न तो डरने वाली हैं और न ही पीछे हटने वाली हैं.

दुर्भाग्य से भगवान की कुछ और ही मर्जी थी

रेसलर से सियासत में आईं विनेश फोगाट ने कहा, मैं जंतर-मंतर पर कुश्ती छोड़ सकती थी तब बीजेपी का आईटी सेल प्रचार कर रहा था कि हम फुंके कारतूस हैं. मैं नेशनल में नहीं खेलना चाहती थी लेकिन मैंने खेला. मैं ट्रायल में भाग नहीं लेना चाहती लेकिन मैंने लिया. उन्होंने कहा, मैं ओलंपिक में नहीं जा सकती लेकिन मैं गई. हालांकि, दुर्भाग्य से भगवान की कुछ और ही मर्जी थी.

विनेश ने रेलवे की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वो कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पद पर थीं. निजी कारणों की हवाला देते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है. हालांकि, उनके इस्तीफे पर नॉर्दन रेलवे के चीफ पीआरओ कुलतार सिंह का कहना है कि अभी उनका इस्तीफा हुआ है. इसे रेलवे समीक्षा करके पूरी प्रक्रिया के हिसाब से स्वीकार करेगा. इसमें कितना वक्त लगेगा, इस बारे में नहीं बता पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here