दिल्ली में अब ऐसा लगता है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं रहा। बाइक सवार दो बदमाशों ने रविदास मार्ग पर गुरुवार शाम को सरेराह भीड़ के बीच गोली चला दी। गोली वहां खड़े होकर आइसक्रीम बेचने वाले के सिर में लगी। गोली सिर में आरपार होकर दूसरी तरफ से निकल गई। बाइक सवार बदमाश रोड़ की बगल में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग व पानी बेचने वाले अपराधिक प्रवृति के जगदीश उर्फ जग्गा को मारने आए थे। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम तक बाइक सवार बदमाशों को सुराग हाथ नहीं लगा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वारदात कालकाजी व गोविंदपुरी थाना इलाकों की सीमाओं को निर्धारित करने वाले रविदास मार्ग पर गुरुवार देर को हुई। यहां पर सब्जियों की रेहड़ी लगती हैं और यहां पर बस स्टैंड भी है। बदरपुर, तिगड़ी, खानपुर और संगम विहार की ओर जाने वाले लोग यहां से बस या अन्य वाहन पकड़ते हैं। इस जगह से डीडीए फ्लैट्स कालकाजी से 429 रूट की बस भी बनकर चलती हैं। बाइक सवार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। पुलिस को मौके से दो खोल मिले हैं। गनीमत रही कि गोली किसी और को नहीं लगी।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने रविदास मार्ग पर गुरुवार शाम को करीब 6 बजे गोविंदपुरी थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा गोली चलने व लगने की पीसीआर कॉल मिली थी। पास में कालाकाजी थाने की डीडीए फ्लैट्स कालकाजी का बूथ है। यहां तैनात हवलदार दिनेश चहल गोली चलने की आवाज सुनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही गोविंदपुरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर मौजूद कॉलर से पता चला कि बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया। एक गोली एक आइसक्रीम विक्रेता विजय मौर्य (24) पुत्र गोपेश्वर के सिर में लगी। गोली सिर के आरपार हो गई।
विजय लहुलूहान होकर वहीं गिर गया। गोली बाहर निकलने के साथ ही सिर का मांस भी बाहर आ गया। पीसीआर वैन ने विजय को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विजय के परिजनों को रात को ही सूचना दे दी गई थी।वारदात के समय घटनास्थल व आसपास काफी भीड़ थी। गोली चलते ही यहां भगदड़ मच गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी जगदीश उर्फ जग्गा नामक व्यक्ति को धमकाने के लिए वहां आए थे और जब उन्होंने गोलियां चलाईं तो गोली आइसक्रीम विक्रेता को लगी। बताया जा रहा है कि जगदीश आपराधिक प्रवृति का है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बदमाश जगदीश को क्यों मारने आए थे।
दो वर्ष से आइसक्रीम बेच रहा है
जगदीशपुरा, अमेठी/सुल्तानपुर का स्थायी निवासी विजय पिछले दो वर्षों से एक ही स्थान पर ठेले पर आइसक्रीम बेच रहा है। वह डीडीए फ्लैट्स कालकाजी स्थित आइसक्रीम गोदाम में अस्थायी रूप से रह रहा था। विजय की पत्नी व बच्चे उसके गांव में ही रहते हैं।
दो खोल मिले
पुलिस को घटनास्थल पर सड़क पर दो खोल पड़े मिले तथा आइसक्रीम रेहड़ी के पास सड़क पर खून मिला। अपराध टीम को तत्काल बुलाया गया तथा अपराध टीम/आईओ द्वारा मौके पर आवश्यक तलाशी एवं जब्ती की गई है।
स्थानीय लोग दहशत में हैं
गोली चलने की इस वारदात से इलाके के लोग दहशत में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर आए दिन झगड़ा होता है। यहां पर कुछ बाहरी लोग आकर मादक पदार्थ भी बेचते हैं।