पश्चिम जिला के मोती नगर इलाके में यातायात पुलिस ने एक बाइक से 499 कारतूस बरामद किए हैं। शनिवार रात जांच अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। सवार बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाइक से एक बैग मिला। जिसमें कारतूस थे। यातायात पुलिसकर्मी ने कारतूस और बाइक को मोती नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
यातायात पुलिस कर्मी की शिकायत पर मोती नगर थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए आरोपी बाइक सवार की पहचान कर रही है। जांच में पता चला है कि बाइक चोरी की गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली यातायात पुलिस ने मोती नगर इलाके में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा था। इसी दौरान यातायात पुलिस ने यामहा बाइक से आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस कर्मियों को देखते ही बाइक सवार बाइक को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया।
पुलिस कर्मियों को जांच के दौरान बाइक पर एक बैग मिला। बैग में कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे मिले। बैग की जांच में करीब 499 कारतूस मिले। जांच करने पर पता चला कि बाइक चोरी की गई थी। यातायात पुलिस ने मोती नगर थाने को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और कारतूस और बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने यातायात पुलिसकर्मी की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि आरोपी कारतूस की खेप को लेकर किसी को पहुंचाने जा रहा था। जांच में पता चला कि कारतूस चेक रिपब्लिक के हैं। पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी की पहचान कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी मामले की जांच में जुट गई है।