अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को सुल्तानपुर मुठभेड़ को लेकर भाजपा और सपा दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि दोनों ही दल अपराध, अपराधियों और जाति पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इन मुद्दों पर उनका रुख एक जैसा है। सुल्तानपुर मुठभेड़ में मंगेश यादव नाम के व्यक्ति की मौत के बाद सपा ने आरोप लगाया था कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी, जबकि भाजपा ने उस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया था।

मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि “यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुए एनकाउंटर के बाद भाजपा और सपा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।”

उन्होंने लिखा कि “भाजपा राज की तरह ही सपा सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति कई गुना बदतर थी। लोग यह नहीं भूले हैं कि सपा के गुंडे और माफिया दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों और व्यापारियों आदि को दिनदहाड़े लूटते और पीटते थे।” 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में अपने शासन को सबसे अच्छा बताते हुए कहा कि “जबकि वास्तव में उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज केवल बसपा के शासन में ही रहा है। जाति और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि नहीं हुआ। इसलिए भाजपा और सपा के कानून व्यवस्था के नाटक से सभी को सावधान रहना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here