त्योहारो में फर्जी और दूसरे के टिकट पर यात्रा की तो होगी ये कार्रवाई

भारतीय रेलवे ट्रेनों में अब फर्जी और एडिट किए गए टिकट के साथ यात्रा करने वाले लोगों पर नकेल कसने जा रहा है। आने वाले दिनों में रेलवे एक ऐसा एप लांच कर कर रहा है जिससे जिससे तुरंत ही टिकट के असली या नकली होने का पता लगाया जा सकेगा। इस टीटीई टीटीई एंड्रॉयड एप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने तैयार किया है। इसे खासतौर पर ट्रेनों में यात्रियों के टिकट के लाइव सत्यापन के लिए बनाया है।

दरअसल, त्योहार के सीजन में कई बार ऐसा होता है कि ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर कई यात्री फर्जी या एडिटेट टिकट लेकर ट्रेन में सफर करते है। अगर टीटीई उन्हें पकड़ लेते है उन पर कार्रवाई होती हैं, लेकिन बच जाते तो वे सफर करने में कामयाब हो जाते है। ऐसे में रेलवे ने अब इन्हें पकड़ने का प्लान तैयार कर लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनों में टीटीई इस विशेष एप के जरिए यात्रियों के टिकट को स्कैन करेंगे। एप के जरिए तुंरत पता लग जाएगा कि टिकट का प्रिंट असली या है या फिर नकली। रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोन के टीटीई को इस ऐप के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि क्रिस की क्षेत्रीय टीमों ने यूटीएस टिकटों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए सभी टीटीई/टीसी के साथ साझा करने के लिए इसी साल फरवरी 2024 के दौरान सभी क्षेत्रीय रेलवे कंसोल के साथ टीटीई एप का नया संस्करण साझा किया है। टीटीई एप को एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है। बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे से जल्द से जल्द टीटीई एप की नई सेवा को शुरु करने को कहा है।

टीटीई एप में टिकट का यूटीएस नंबर फीड करने और यूटीएस सर्वर से विवरण सत्यापित करने का विकल्प उपलब्ध है। इस विकल्प का उपयोग करके रेलवे काउंटर या अधिकृत टिकटिंग ऐप के माध्यम से जारी किए गए यूटीएस टिकटों को सिस्टम से सत्यापित किया जा सकता है। इससे यह पता चलेगा कि टिकट असली है या नकली। टीटीई एप में पेपर टिकट (थर्मल स्टेशनरी) पर मुद्रित एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड को स्कैन करने और टिकट पर मुद्रित विवरण के साथ इसे मान्य करने का विकल्प भी उपलब्ध है। क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद टीटीई सर्वर से टिकट विवरण सत्यापित करने के लिए सर्वर से जांचें विकल्प पर क्लिक कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here