आईएएफ के विंग कमांडर पर महिला अफसर ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

भारतीय वायुसेना में एक महिला फ्लाइंग अफसर ने विंग कमांडर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर बडगाम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। महिला समेत दोनों ही अधिकारी श्रीनगर में तैनात हैं।

आईएएफ के प्रवक्ता ने कहा, मामले की जानकारी है। जांच में पुलिस से पूरा सहयोग किया जा रहा है। मामला आईपीसी अधिनियम 1860 की धारा 376(2) के तहत दर्ज किया गया है। पीड़ित फ्लाइंग अफसर ने शिकायत की कि वह पिछले दो वर्षों से यौन उत्पीड़न और मानसिक यातना झेल रही है। 

31 दिसंबर, 2023 को ऑफिसर्स मेस में नव वर्ष की पार्टी में उनके सीनियर ने पूछा कि क्या उन्हें उपहार मिला है। जब उसने कहा कि उसे नहीं मिला, तो विंग कमांडर उसे अपने साथ कमरे में ले गए। आरोप है कि सीनियर ने उसे ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया और छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद उच्च अधिकारी उसके कार्यालय आया। उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो।

पीड़िता ने कहा कि वह अन्य दो महिला अधिकारियों के पास पहुंची और उन्होंने शिकायत दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। एक अविवाहित लड़की होने के नाते मैं मानसिक पीड़ा बयां नहीं कर सकती। शिकायत के बाद, एक कर्नल रैंक के अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया था। इस साल जनवरी में विंग कमांडर को बयान दर्ज करने के लिए दो बार बुलाया गया, लेकिन गलतियों को छिपाने के लिए जांच बंद कर दी गई। महिला अधिकारी ने आंतरिक समिति के समक्ष फिर आवेदन किया और इसकी दो महीने बाद बैठक हुई। 

आरोप है कि कोई मेडिकल जांच नहीं की गई। फ्लाइंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि आईसी (आंतरिक समिति) ने अपना काम ठीक से नहीं किया, क्योंकि परिणाम को तटस्थ रखने के लिए उच्च गठन से निर्देश थे। जांच में भी उच्च अधिकारी की मदद करने का आरोप लगाया गया। पीड़ित महिला अधिकारी ने रविवार को पुलिस में दी शिकायत में कहा, इस उत्पीड़न का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। मैं डर और असहाय महसूस कर रही हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here