बहराइच में एक बार फिर भेड़िए का हमला, बच्ची को उठाया

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आदमखोर भेड़िए इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं या उन्हें घायल कर रहे हैं।

तीन दिन से लगातार रात्रि को करीब दस बजे भेड़िया बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढी के पाठक पट्टी गांव में पहुंच रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मंगलवार की रात्रि को करीब दस बजे के आसपास भेड़िए सत्य प्रकाश मिश्र के घर फिर पहुंचा। जिससे देख लोगों ने शोर मचाया और भाग निकला। गांव‌ निवासी कल्प नाथ मिश्र,संजय मिश्र, अनिल कुमार,दीपक, चुन्नू लाल, मनीराम, रोहित कुमार, नीलेश कुमार समेत अन्य लोगों का कहना कि गांव में तीन दिनों से लगातार भेड़िया गांव में दस्तक दे रहा है। जो कभी भी हमला बोल सकता है।

मंगलवार को‌ हम लोगों ने वन विभाग और बौंडी पुलिस को सूचना दी थी लेकिन अभी तक कोई टीम मौके पर‌ नहीं आई है। अगर गांव‌ में कोई घटना ऐसी घटती है। तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। हम लोग रात्रि में नौ‌ बजे से गांव में पहरा देते हैं। भेड़िया के दस्तक से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here