कालिंदी एक्सप्रेस: सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस

कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश की जांच में जुटी पुलिस व जांच एजेंसियों को नेवादा टोल प्लाजा के कई बार गुजरे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों की तलाश है। टोल प्लाजा की फुटेज को खंगालने पर जांच अधिकारियों को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध ऐसे दिखे है जो चार बार शिवराजपुर व दो बार बिल्हौर की ओर गए। फुटेज धुंधली होने की वजह से चेहरे साफ नहीं है लेकिन साइबर टीमों की मदद से युवकों के चेहरे पहचानने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।

दरअसल, साजिशकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस और जांच एजेंसियों की टीमों को नेवादा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना वाली रात की एक फुटेज में 1 मिनट 26 सेकेंड की फुटेज मिली है जिसमें घटना के बाद बाइक सवार दो युवकों के टोल प्लाजा के पास आकर रुकने और हादसे वाली दिशा में देखते हुए बात करने और फिर कुछ देर बाद वहां से शिवराजपुर की ओर जाते दिखे।

Investigation agencies are looking for two suspicious bike riders who crossed Nevada toll plaza

जांच अधिकारी उस बाइक पर सवार युवकों की तलाश कर रही है ताकि उनसे वहां रुकने का कारण जाना जा सके। चूंकि पुलिस मामले की जांच की जद में आने वाली हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। ऐसे में इन युवकों की बाइक व चेहरे के जरिये तलाश शुरू कर दी गई है।

Investigation agencies are looking for two suspicious bike riders who crossed Nevada toll plaza

चार बार शिवराजपुर दो बार बिल्हौर की ओर जाते दिखे बाइक सवार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाइक सवार दोनों संदिग्ध घटना वाले दिन ही चार बार शिवराजपुर और दो बार बिल्हौर की तरफ गए हैं। टोल प्लाजा के अन्य सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है। ऐसे में अधिकारी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह इतनी बार घटनास्थल के आसपास क्यों रहे।

Investigation agencies are looking for two suspicious bike riders who crossed Nevada toll plaza

वीडियो एटीएस समेत अन्य एजेंसियों को भी उपलब्ध कराया गया है। इसे और साफ करने का प्रयास उनकी साइबर टीम द्वारा किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब इन दोनों की तलाश की जा रही है।

Investigation agencies are looking for two suspicious bike riders who crossed Nevada toll plaza

टोल प्लाजा के कर्मचारियों से की गई पूछताछ
जांच टीमों ने सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के बाद टोल प्लाजा के कर्मियों से भी गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने बाइक का नंबर जानने के साथ ही यह जानने का प्रयास किया कि बाइक सवार लोकल के हैं या उन्हें पहली बार देखा गया है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में टीम को कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं जिनका सत्यापन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here