गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो की मौत, चार घायल

उन्नाव जिले में बहरौली जहानपुर गांव के पास बुधवार दोपहर स्थापित श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में महिला व बच्ची की मौत हो गई जबकि चार से अधिक लोग जख्मी हो गए। प्रशासन के पहुंचने के पहले ही घायलों को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटनास्थल पर एएसपी, सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की।

औरास थाना क्षेत्र में बरादेव गांव के रहने वाले रज्जन साहू ने गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मूर्ति की स्थापना कराई थी। बुधवार दोपहर मूर्ति विसर्जन करने के लिए गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर करीब 24 से अधिक लोगों के साथ रसूलपुर बकिया सई नदी घाट जा रहे थे। अभी बहरौली जहानपुर गांव के पास ही पहुंचे थे, तभी अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर के पलटने से सवार विमला (55) पत्नी राधेश्याम गुप्ता व मधु (8) पुत्री आतिश शाहू की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ललिता पुत्री अनिल, लक्ष्मी पुत्री पप्पू, शिवानी पुत्री रामजीवन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर एएसपी प्रेम चंद्र, सीओ संतोष सिंह, एसडीएम राम देव निषाद, कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच की। मृतका विमला गुप्ता के एक लड़का राज 19 वर्ष का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here