बंगला बेचने के नाम पर कारोबारी से एक परिवार ने 31 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर 8 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों में चार महिलाएं शामिल हैं।
शास्त्री नगर एच-ब्लॉक निवासी देवेंद्र कुमार ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने वर्ष 2005 में रूड़की रोड स्थित एक बंगला 70 लाख में खरीदने का सौदा तय किया था। इसके मालिक प्रेमचंद जैन थे। 2000 में उनकी मृत्यु होने के बाद उनके वारिस परिवार के सदस्य भूपेंद्र जैन निवासी गंगानगर, मधुकर जैन निवासी देहरादून, कुलदीप जैन निवासी सहारनपुर, पूर्णिमा जैन निवासी नई दिल्ली, प्रभा जैन निवासी बेगमबाग, मंजरी मित्तल निवासी मुजफ्फरनगर, शगुन जैन निवासी नई दिल्ली, विनोद जैन निवासी नोएडा थे।
बंगले का सौदा तय होने पर उन्होंने इन सभी को एक-एक लाख रुपये पेशगी के दे दिए। तय हुआ कि बंगले का अमल-दरामद होने के बाद वह बैनामा कर देंगे। काफी समय तक भी बंगले का अमल-दरामद नहीं हुआ। इस बीच सभी लोगों को दो-दो लाख रुपये और दिए। इसके बाद भी मधुकर जैन और कुलदीप जैन ने उनसे कई बार में सात लाख रुपये और ले लिए, लेकिन ये लोग कैंट बोर्ड में बंगले का अमल-दरामद नहीं करा पाए। देवेंद्र कुमार ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। आरोपियों ने उसके 31 लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट ने मेडिकल थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सदर बाजार क्षेत्र के रंजीतपुरी निवासी व्यक्ति से उसके दोस्त ने 18 माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 22.40 लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर देने से साफ इन्कार कर दिया।
शांत देव सोलंकी ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शास्त्री नगर एल-ब्लॉक निवासी विजय चौधरी ने रियल एस्टेट में निवेश कर धन 18 माह में धन दोगुना करने का झांसा दिया। शांत देव ने कहा कि वह बैंक एकाउंट में ही पैसे देगा और बैंक एकाउंट में ही लेगा। इसके बाद वर्ष 2016 से वह अभी तक उसे 22.40 लाख रुपये खाते में दे चुका है। अब रकम मांगने पर उसने देने से साफ इन्कार कर दिया। एसएसपी के आदेश पर सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दिव्यांग से 50 हजार रुपये ठगे
सदर बाजार क्षेत्र के रविंद्रपुरी निवासी दिव्यांग से एक युवक ने 50 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित मोहम्मद अरशद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मोबाइल से नईम नाम के युवक ने अपने खाते में धोखे से 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।