शिमला और मंडी के बाद पूरे हिमाचल में बवाल, हिंदू संगठनों ने उठाई नई मस्जिदों की जांच की मांग

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के बाद अब प्रदेशभर में मस्जिद (Sanjauli Mosque Row) मामले में हिंदू संगठनों में उबाल है। शुक्रवार को मंडी के जेल रोड स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के मामले में लोगों ने प्रदर्शन किया।

शनिवार को कांगड़ा के पालमपुर, शिमला के सुन्नी, बिलासपुर के घुमारवीं, मंडी के जोगेंद्रनगर व कुल्लू के अखाड़ा बाजार में मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ। हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि जो नई बनी मस्जिदों की जांच की जाए। बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या का सत्यापन किया जाए और मस्जिदों में बने अवैध ढांचे जल्द गिराए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here