गुरुग्राम। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास रात आठ बजे टायर फटने से गुरुगमन सिटी बस में आग लग गई। बस गुरुग्राम से मानेसर जा रही थी। इसमें 35 सवारियां उस समय थीं। आग लगने के दौरान सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सेक्टर-37 फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सेक्टर-37 फायर स्टेशन की तरफ से बताया गया कि रात करीब आठ बजे उन्हें सिटी बस में आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां से एक गाड़ी भेजी गई। बस पूरी तरह से जल गई थी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।