त्योहारों पर सुरक्षा: सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक में दिए दिशा-निर्देश

गोरखपुर। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अब तक की गई तैयारी के बारे में जानकारी भी ली।

कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने को भी कहा। मंडल एवं जिले में बाढ़ बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों एवं तैयारी से उन्हें अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में चल रही विकास योजनाओं को समय से पूरा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here