केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा बयान सामने आया है. बिहार के भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर वन आतंकी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी फोटो खिंचवाने के लिए गरीबों के घर जाते हैं. उनकी परवरिश भी भारत में नहीं हुई है बल्कि विदेश में हुई है. ज्यादा समय विदेश में ही बिताया है. दोस्त और रिश्तेदार सभी विदेशी हैं.
उन्होंने कहा कि जो देश के सबसे बड़े वांटेड हैं उन पर राहुल गांधी पहले बयान देते हैं. आज जो देश में गोला बारूद बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं उन्होंने ही राहुल गांधी के बयानों को सराहा है. राहुल ने उन्ही की बात कही है. आप यह देख लीजिए कि जो देश के दुश्मन हैं, गोला बारूद मारने काटने की बात करते हैं, जो ट्रेन, रोड उड़ा देते हैं वह लोग राहुल गांधी के संपर्क में आ गए हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर देश में किसी को नंबर वन आतंकी कहा जाता तो वह राहुल गांधी ही होंगे.
केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल को देश से ज्यादा प्यार नहीं
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमें लगता है कि राहुल गांधी को देश से ज्यादा प्यार नहीं है. इसीलिए वे बाहर जाकर हर चीज को लेकर उल्टा-पुल्टा बयान देते हैं. कभी वो ओबीसी की बात करते हैं तो कभी जाति की बात करते हैं. उनको कोई समझ नहीं है कि क्या कहना है और क्या करना है. हम लोग 2009 में एक साथ सांसद बने, लेकिन वो आज तक समझ नहीं सके हैं.