जम्मू-कश्मीर चुनाव: सपा ने जारी की लिस्ट, 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने रविवार को उम्मीदावरों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से ये भी कहा गया है कि अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने हजरतबल से शाहिद हुसैन, बुडगाम से जी मकबूल शाह, बीरवाह से नासिर अहमद डार, हब्बाकादल से मोहम्मद फारूख खान और ईदगाह से मेहराजउद्दीन अहमद को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. बारामुला से मंजूर अहमद और बांडीपोरा से गुलाम मुस्तफा को उम्मीदवार बनाया गया है

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने और केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आपस में सीटों पर समझौता किया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here