महाराष्ट्र में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, एकनाथ शिंदे की भविष्यवाणी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. वहीं, सीएम शिंदे ने सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अगले 8 से 10 दिन में अंतिम रूप देने की भी बात कही है.

मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास वर्षा में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में चुनाव को लेकर ये बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुल 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा. महायुति सरकार विकास और कल्याणकारी उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

अलायंस में सीट बंटवारे पर क्या बोले CM शिंदे

महायुति सरकार में शिंदे नीत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है. दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा. महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के लिए जीत की अधिक प्रत्याशी ही मानदंड होगा.’

उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उन्हें महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन दिख रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार आम लोगों की सरकार है. सीएम ने कहा, ‘हमने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बीच संतुलन कायम किया है.’

मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. जिसके लिए उन्हें 6,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का वजीफा मिलेगा. इस कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य है. शिंदे ने कहा कि सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत अब तक 1.6 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना के तहत सरकार की योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंचने की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाना और सभी के लिए सस्ता आवास सुनिश्चित करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here