रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 19 साल का एक युवक कथित तौर पर 10 रुपये की शर्त के तहत रविवार को तैरकर तालाब पार करने की कोशिश करते समय डूब गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव में पूर्वाह्न 11 बजे हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खारपुसे ने कहा, “मृतक हरीश अहिरवार तीन दोस्तों के समूह में शामिल था। तीनों ने यह जानने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी कि कौन सबसे तेज तैरता है। हालांकि, अहिरवार बीच रास्ते में डूब गया। उसका शव दोपहर तीन बजे बरामद कर लिया गया।”