जर्मनी के कोलोन शहर में ब्लास्ट, पुलिस ने पूरा इलाका किया सील

जर्मनी के कोलोन शहर में सोमवार सुबह एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट की यह घटना रुडोल्फ प्लाट्ज और एहरेंस्ट्रेश के बीच स्थित होहेनजोलर्नरिंग पर हुई. इसके ठीक सामने वैनिटी नाइटक्लब भी स्थित है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से घटना वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी है.

जर्मनी के एक्सप्रेस न्यूज पेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की यह घटना स्थानीय समय अनुसार लगभग 05:50 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विस्फोट के बाद आग लग गई. हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

ब्लास्ट में किसे के हताहत होने की सूचना नहीं

राहत की बात रही कि ब्लास्ट की इस घटना किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, न ही कोई घायल हुआ है. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि हमने इलाके को सील कर दिया है और आगे की जांच जारी है. कोलोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों को अलर्ट जारी की है. पुलिस ने उस इलाके की जनता से दूसरे रास्ते से होकर जाने और विस्फोट प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है.

जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी टीमें और जांच दल घटनास्थल पर मौजूद हैं. जांच टीमें स्थिति का आकलन करने और पब्लिक की सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं. पुलिस घटना की हर पहलुओं की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही ताकि यह पता चल सके कि आखिर विस्फोट किस चीज का था और कैसे हुआ.

इससे पहले म्यूनिख में हुई गोलीबारी

कोलोन में यह विस्फोट जर्मनी के म्यूनिख में पुलिस द्वारा कथित तौर पर फायरआर्म ले जा रहे एक व्यक्ति पर गोली चलाने के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें वह घायल हो गया. यह घटना शहर में इजरायली जनरल वाणिज्य दूतावास के पास हुई थी. इसके अलावा पिछले महीने की शुरुआत में भी सोलिंगन में एक अज्ञात हमलावर ने स्थानीय स्तर पर चल रहे एक उत्सव कार्यक्रम में चाकूबाजी की थी. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here