नारकोटिस्ट का यूपी-उत्तराखंड में छापा, 3 करोड़ की नकली दवा जब्त, 5 गिरफ्तार

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो दिल्ली की टीम ने यूपी और उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई स्थानों पर छापा मारकर नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है, साथ ही करोड़ों रुपये कीमत के नकली कैप्सूल, टैबलेट और इनको तैयार करने वाली मशीनें बरामद की हैं। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

UP News: Narcotics raid in UP-Uttarakhand, fake medicines worth three crores, machines worth 8 crores seized

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में मंझौल जबरदस्तपुर गांव के एक खेत में छापा मारकर नकली दवा फैक्टरी पकड़ी है। जबकि उत्तराखंड के भगवानपुर और रायपुर भगवानपुर में भी कार्रवाई की गई। यहां भी नकली दवा की फैक्टरी संचालित मिली। अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि तीनों जगहों से करीब तीन करोड़ रुपये कीमत के नकली 1 लाख 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल और 75 किलो ट्रामाडोल से बनी हुई टैबलेट, 252 किलो ट्रामाडोल पाउडर और 90 किलो कोडीन की बोतल बरामद की है। बरामद दवा दर्द निवारक हैं, जिन्हें केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही मेडिकल स्टोर पर बेचा जाता है। 

उन्होंने बताया कि तीनों स्थानों से करीब आठ करोड़ रुपये की दवा बनाने की मशीनों को भी जब्त किया गया है, जबकि मौके पर मंझौल जबरदस्तपुर देवबंद निवासी मुस्तफा अली पुत्र भूरा अली, उत्तराखंड के माधोपुर रुड़की जनपद हरिद्वार निवासी सलमान पुत्र मो. इनाम, सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी निवासी मो. आसिफ पुत्र मो. असलम, सहारनपुर निवासी अहसान अली पुत्र नसीम अहमद और उत्तराखंड के भगवानपुर निवासी हसीन अली पुत्र यूसुफ अली को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

टीम में ये रहे शामिल
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण ढुल, मनोज नरवल, गौरव शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक जगदीप नारायण, जयंत राणा, परमवीर सिंह अहलावत, हवलदार संदीप, शुभम, वैभव द्विवेदी, राहुल और एलडीसी सुमित आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here