पश्चिम बंगाल: जूनियर डॉक्टर्स का मुख्य सचिव को पत्र, चर्चा की मांग

पश्चिम बंगाल में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के बाहर चल रहे अपने धरने को खत्म करने के लेकर कुछ अहम शर्तें रखी हैं। पत्र में अस्पतालों में सुरक्षा जैसे कुछ महत्वपूर्ण अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा की मांग की गई है। चिकित्सकों ने प्रस्तावित बैठक के एजेंडे के रूप में राज्य संचालित अस्पताल परिसर के अंदर सुरक्षा के मुद्दों और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वादा किए गए विशेष टास्क फोर्स को लेकर अहम जानकारियां दी हैं। 

उन्होंने ईमेल में लिखा, ‘सीएम के साथ हमारी पिछली बैठक को लेकर हम दोहराना चाहेंगे कि हमारी पांच सूत्री मांग के संबंध में कुछ प्रमुख बिंदु थे, जो अब तक अनसुलझे हैं। खास तौर पर हमारे चौथे और पांचवें बिंदु स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विकास, सुरक्षा, संरक्षा और डॉक्टर्स को संभावित खतरे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जरूरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here