छत्तीसगढ़ में सीएएफ जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कैंप के अंदर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में उसके दो साथी जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी कैंप में पहुंच गए और आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल गोलीबारी को लेकर आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूताही गांव में स्थित CAF की 11वीं बटालियन के कैंप में बुधवार सुबह कुछ जवानों में आपस में विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि जवान अजय सिदार ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में जवान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय की मौत हो गई. वहीं जवान अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल घायल हो गए. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

भुताही कैंप में हुई गोलीबारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झारखंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए भुताही गांव में CAF का कैंप बनाया गया है. भुताही कैंप में CAF की 11वीं बटालियन तैनात है. बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे CAF जवान अजय सिदार ने सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में मौके पर मौजूद चार जवानों को गोली लग गई.

IG अंकित गर्ग ने दी घटना की जानकारी

गोली लगने से जवान रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, तभी जवान संदीप पांडेय ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सरगुजा क्षेत्र के IG (पुलिस महानिरीक्षक) अंकित गर्ग ने बताया कि घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अंकित गर्ग ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here