केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्यात की काफी संभावनाएं हैं। खासकर उन बाजारों में जहां भारतीय निर्माता पहले से ही पारंपरिक इंटरनल कंब्शन इंजन वाले टू-व्हीलर बेच रहे हैं।
नई दिल्ली में मंगलवार को रिवोल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिल के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि भारत में उत्पादित 50 प्रतिशत मोटरसाइकिलों का निर्यात किया जाता है। और बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस जैसी प्रमुख कंपनियों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बड़ी मौजूदगी है।
रिवोल्ट मोटर्स की प्रमोटर फर्म, रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज की सह संस्थापक और अध्यक्ष अंजलि रतन ने कहा कि कंपनी ने शुरुआत में श्रीलंका को निर्यात की योजना बनाई है।
कंपनी नेपाल, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भी निर्यात के अवसर तलाश रही है। रिवोल्ट मोटर्स ने मंगलवार को अपनी कम्यूटर बाइक RV1 को दो वेरिएंट में 84,990 रुपये और 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। इनमें 2.2 किलोवाट बैटरी है जो 100 किलोमीटर की रेंज देती है और 3.24 किलोवाट बैटरी है जो 160 किलोमीटर की रेंज देती है।
बातचीत में अंजलि रतन ने कहा कि रिवोल्ट मोटर्स अगले पांच सालों में हर साल एक उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी अगले 12-18 महीनों में बिक्री नेटवर्क को मौजूदा 125 आउटलेट से बढ़ाकर 500 आउटलेट तक कर रही है।
रतन ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के आखिर तक डीलरशिप की संख्या बढ़कर 250 आउटलेट तक पहुंचने की उम्मीद है।