सिरसा: भाजपा प्रत्याशी के नामांकन वापसी पर विवाद

सिरसा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट मिलने के बाद अपना नामांकन वापस लेने वाले भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा विवादों में घिर गए हैं। जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उनके नामांकन वापसी के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है और उन्हें तलब करने की बात कही है, वहीं रोहताश जांगड़ा ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष या मुख्यमंत्री से बात की जाए।

बुधवार को हुई बातचीत में जांगड़ा ने बताया कि मैं अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहा था, तभी मुझे फोन आया कि मुझे सिरसा से भाजपा की टिकट मिल गई है। इसके बाद भाजपा के जिला प्रधान ने मेरे साथ चलकर नामांकन भरवाया। नामांकन भरने के बाद अचानक हाईकमान से आदेश आए कि मुझे अपना नामांकन वापस लेना है।

जब उनसे पूछा गया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है, तो जांगड़ा ने कहा कि इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष या फिर मुख्यमंत्री से बात कर लें, मैं क्या बताऊं। संवाददाता ने जांगड़ा से तीन बार बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार जांगड़ा ने फोन काट दिया और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। इस घटना से भाजपा के आंतरिक मामलों और टिकट बंटवारे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here