यूपी पर अगले 48 घंटे भारी, यागी चक्रवात ने बढ़ाई टेंशन, स्कूलों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश में यागी चक्रवात का असर नजर आ रहा है. कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बिजली गिरने और तेज हवाओं से मौसम खराब बना हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश के लिए चेतावनी वाले बताए हैं. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए एटा, कानपुर, प्रतापगढ़, हमीरपुर, बहराइच, बांदा, रामपुर, अमरोहा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान के असर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां की हुई हैं. पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट किया हुआ है. साथ ही किसी भी आपदा परिस्थितियों से बचने के लिए कई इलाकों में लोगों को जागरूक किया गया है.

20 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और उन्नाव शामिल हैं. साथ ही मौसम विभाग ने 2 से 3 दिन तक बारिश का सिलसिला बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इनमें अयोध्या, अमेठी. फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, कन्नौज, भदोही, गाजीपुर. मुरादाबाद, अमरोहा, चंदौली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर शामिल हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. लोगों को सचेत रहने और खराब मौसम में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. किसानों को भी अहम् सलाह दी गई है.

भारी बारिश से प्रदेश में बहने वाली नदियां उफान पर हैं. गंगा, घाघरा, शारदा और सरयू नदी कहर ढाए हुए हैं. इनके असर से बाराबंकी, गाजीपुर, पीलीभीत, सोनभद्र में बाढ़ आई हुई है. बाढ़ की वजह से पूर्वांचल के 50 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश ने हालात और ज्यादा भयावह कर दिए हैं. गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग पलायन कर चुके हैं. उनके घर पानी में डूब चुके हैं. नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांधों को खोला गया है. लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा नदी उफान पर है. पीलीभीत जिले के कई संपर्क मार्ग कटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here