उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई. कानुपर, गाजीपुर, देवरिया के बाद अब रामपुर जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई. उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना 7 मीटर लंबा खंभा रखा हुआ था, इस बीच वहां से देहरादून (दून) एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेलवे ट्रैक पर खंभा रखा देख ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया. रेलवे ट्रैक पर खंभा रखे होने की सूचना पर GRP और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने खंभे को ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
यह घटना बीते बुधवार रात की है. बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंभा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था. बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई. यह देख उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया.