बिहार: पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर एनआईए ने की छापेमारी

गया में जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार को एनआईए ने छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान को घर के बाहर तैनात रहे और किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया गया. फिलहाल कोई स्पष्ट कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

दरअसल एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में कथित संलिप्तता की जांच को लेकर गया जिले में पूर्व एमएलसी समेत दो लोगों के परिसरों पर तलाशी ली गई.

एमआईए ने कई जगह की छापेमारी

उन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में द्वारिका यादव के ठिकानों पर तलाशी ली. सूत्रों ने कहा कि यह तलाशी अभियान बिहार के मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन को फिर से खड़ा करने और सशक्त करने की भाकपा (माओवादी) की साजिश से जुड़ी एनआईए की जांच का हिस्सा है.

क्या है मामला?

यह मामला 2023 में रोहित राय और प्रमोद यादव नामक आरोपियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के साथ भाकपा (माओवादी) मगध क्षेत्रीय संगठन समिति से संबंधित दो पुस्तिकाओं की बरामदगी और जब्ती से संबंधित है. दोनों अपने सहयोगियों के साथ कथित तौर पर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और भाकपा (माओवादी) की हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ठेकेदारों और ईंट भट्ठा मालिकों से अवैध तौर पर पैसे की उगाही भी कर रहे थे.

एनआईए की कार्रवाई पर चुप्पी

फिलहाल अधिकारी एनआईए की कार्रवाई के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. मनोरमा देवी से जुड़े परिवार के सदस्यों को पहले भी भाकपा (माओवादी) के कैडरों के साथ संबंध के आरोप में जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. गया के एसएसपी आशीष भारती ने पत्रकारों से कहा कि एनआईए ने गया में अपने तलाशी अभियान के लिए जिला पुलिस से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. जिसे केंद्रीय जांच एजेंसी को मुहैया कराया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here