मुजफ्फरनगर: बाइक का पहिया गड्ढे में गया, पीछे बैठी युवती उछलकर गिरी, मौत

बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर क्षेत्र के गांव काकड़ा में बाइक का पहिया गड्ढे में गिर गया, इस दौरान पीछे बैठी शबाना की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

बागपत के गांव पलड़ा निवासी सलीम अपनी 18 वर्षीय पुत्री शबाना, दो अन्य बच्चों के साथ पुरकाजी स्थित अपने रिश्तेदारी से वापस गांव लौट रहा था। उसने बताया  कि जब वह गांव काकड़ा से आगे निकला तो उसकी बाइक का पहिया किसी गड्ढे में गिर गया। जिस कारण बाइक पर पीछे बैठी शबाना उछलकर नीचे सड़क पर गिरकर घायल हो गई। 

पीछे बैठी उसकी छोटी बहन इरम और उधर से जा रहे राहगीरों ने शोर मचाया। इसके बाद युवती का पिता बाइक को रोककर उसके पास पहुंचा। राहगीरों ने इसी दौरान एंबुलेंस को रोककर घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां चिकित्सकों ने शबाना को मृत घोषित कर दिया।

 शबाना के पिता सलीम ने घटना की सूचना परिजनों को दी।  परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने कोई भी कार्रवाई कराने से मना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here