बीजेपी के ऑफर पर सैलजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे खून में है कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर बीजेपी की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही थी. इस बयानबाजी और अटकलों के बीच कुमारी सैलजा के करीबी सूत्रों पहली बार बीजेपी के ऑफर पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि कुमारी सैलजा का खानदान कांग्रेस में था, है और रहेगा. सैलजा को जानने वाले जानते हैं कि उनके खून में कांग्रेस है. बीजेपी और खट्टर उनके बारे में अफवाह न फैलाएं.

सैलजा ने अपनी नाखुशी के कारणों के साथ ही ये कहकर आलाकमान को आश्वासन भी दिया है. दरअसल, टिकट बंटवारे में संख्या से ज्यादा मन की दो सीटें नहीं मिलने पर वो नाखुश हैं. वह खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखा है.

हालांकि अभी तक मामला सुलझा नहीं है, इसलिए सैलजा का कल भी हरियाणा में प्रचार का अभी रात तक कोई कार्यक्रम नहीं बना है.

चुनाव प्रचार से दूर हैं कुमारी सैलजा

बता दें कि नारनौंद से उनके सबसे करीबी नेता कैप्टन अजय चौधरी को टिकट नहीं मिली है. इसी तरह उकलान से वो खुद लड़ना चाहती थीं, लेकिन वो सीट भी उनके समर्थक को भी नहीं मिली है. इसके साथ ही सैलजा के खिलाफ रैलियों में अपशब्दों का प्रयोग किया गया. सैलजा समर्थकों का आरोप है कि जहां हुड्डा समर्थकों को टिकट नहीं मिला है, वहां हुड्डा समर्थक निर्दलीय ताल ठोंक रहे हैं.

इसीलिए 12 सितंबर लिस्ट आने के बाद से सैलजा ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया है. हालांकि, वो गुप्त जगहों पर समर्थकों के साथ लगातार बैठकें जरूर कर रही हैं.

मनोहर लाल खट्टर ने दिया था ऑफर

बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ उनका टकराव चल रहा है. कुमारी सैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा दोनों ही सीएम पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं. इस बीच टिकट बंटवारे के बाद यह टकराव और भी तेज हो गया है. कांग्रेस नेतृत्व ने दरार पाटने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश असफल रही थी.

इस टकराव के बीच खबरें आई थी कि कुमारी सैलजा बीजेपी के संपर्क में हैं और उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया.

वहीं, कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर कुमारी सैलजा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा. बीजेपी के ऑफर और आरोप के बीच अब कुमारी सैलजा का बयान सामने आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here