मंडी-डबवाली में केजरीवाल का रोड शो, ‘मैं टूटा नहीं क्योंकि हरियाणे का छोरा हूं’

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक रखी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. इस बीच सोमवार को प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बिना सरकार नहीं बन पाएगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहा हूं. पूरे देश में दो राज्य हैं, जहां बिजली मुफ्त और 24 घंटे मिलती हैं और मंहगी बिजली कहां मिलती है, हरियाणा में गुजरात में, जहां जहां इनकी सरकारें हैं.”

‘मैं नहीं टूटा क्योंकि मैं हरियाणा का छोरा हूं’
उन्होंने आगे कहा, “पूरी दुनिया में कोई नहीं मानता कि केजरीवाल चोर है. इन्होंने जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की. इन्होंने मेरी दवाई बंद कर दी. मैं शुगर का मरीज हूं. ये मुझे तोड़ना चाहते थे, ये कहते थे कि बीजेपी में आ जाओ, एनडीए में आ जाओ, लेकिन मैं टूटा नहीं क्योंकि मैं हरियाणे का छोरा हूं. आप सबको तोड़ सकते हैं हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते.”

‘AAP के बिना नहीं बनेगी सरकार’
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि आपकी सरकार बनेगी क्या, मैं कहता हूं कि हमारे (आम आदमी पार्टी) बिना भी नहीं बनेगी. जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी की समर्थन से बनेगी. मंडी-डबवाली में एक परिवार का कब्जा हो गया है. उसी परिवार का बेटा इस पार्टी से टिकट, उसी परिवार का बेटा दूसरी पार्टी से टिकट. कुलदीप आपको इस परिवार से मुक्ति दिलाएंगे. आप उन्हें वोट दो जो आपके बीच में रहता है. कोई इनके घर चला जाए तो रात के दो बजे भी आपके साथ चल दे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here