जदयू एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

मुज़फ्फरपुर: मुज़फ्फरपुर में JDU MLC दिनेश सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी के पुत्र सोनू की आज अचानक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे के बाद जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। बता दें ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा का है। यहां JDU MLC दिनेश सिंह और वैशाली सांसद के पुत्र सोनू कुमार अपने बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन के द्वारा उनके बुलेट को जबरदस्त टक्कर मार दी गई। इस जोरदार टक्कर के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं इस इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच चीत्कार मच गया तो दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी तरफ एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की। मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा मे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और वैशाली सांसद के पुत्र सोनू कुमार की मौत हो गई है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे कि कारवाई में जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here