मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद भगवंत मान कैबिनेट में विभागों का बंटवारा

भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने कैबिनेट फेरबदल करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के 5 विधायकों को मंत्री बनाया है. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में हरदीप सिंह मुंडियां, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सोंद, डॉ. रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत शामिल हैं. ये सभी पहली बार के विधायक हैं और उन्होंने पंजाबी में शपथ ली. मंत्रिमंडल के नये सदस्यों में, तीन मालवा क्षेत्र से हैं और दो दोआबा से हैं.

किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग?

मान सरकार ने नये मंत्रियों को विभागों का भी बंटवारा कर दिया है. मुंडियां को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जलापूर्ति और स्वच्छता, तथा आवास और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिये गए हैं. गोयल को खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन तथा भूमि एवं जल संरक्षण विभाग दिए गए. जबकि सोंद को पर्यटन एवं संस्कृति मामले, निवेश संवर्द्धन, श्रम, आतिथ्य, उद्योग एवं वाणिज्य तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग दिए गए हैं. इसके अलावा, रवजोत सिंह को स्थानीय शासन और संसदीय मामलों का विभाग दिया गया. जबकि भगत को रक्षा सेवा कल्याण, स्वतंत्रता सेनानी और बागवानी विभाग दिया गया है.

इन मंत्रियों के विभाग में कोई बदलाव नहीं

सीएम मान ने जेल, उद्योग एवं वाणिज्य तथा आवास एवं शहरी विकास विभाग छोड़ दिये हैं. जेल विभाग परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को दिया गया है, जबकि उनसे ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ले लिया गया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार सौंपा गया है. हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजीत कौर, कुलदीप सिंह धालीवाल, डॉ. बलबीर सिंह, लाल सिंह कटारूचक, हरभजन सिंह और गुरुमीत सिंह खुदियां के विभाग नहीं बदले गए हैं.

मान कैबिनेट में अब 16 मंत्री…

आपको बता दें कि राज्य में 30 महीने से सत्तारूढ़ आप सरकार के मंत्रिमंडल में यह चौथा फेरबदल है. इससे पहले चार मंत्रियों – चेतन सिंह जौरामाजरा (जनसंपर्क, रक्षा सेवाएं और बागवानी), अनमोल गगन मान (पर्यटन और निवेश संवर्द्धन), बलकार सिंह (स्थानीय शासन और संसदीय मामले) और ब्रह्म शंकर जिम्पा (राजस्व) को भगवंत मान मंत्रिमंडल से हटा दिया गया.

इस समय मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 15 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं. पांच मंत्रियों के शामिल होने और चार को हटाये जाने के बाद मंत्रिमंडल में 16 मंत्री हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here