जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान बुधवार शाम खत्म हो गया। दूसरे दौर में छह जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान कराया गया। इस चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। दूसरे दौर में श्रीनगर जिले की आठ सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद रियासी में छह, बडगाम में पांच, रियासी और पुंछ में तीन-तीन और गांदरबल में दो सीटों पर मतदान कराया गया। शाम 5 बजे तक जम्मू कश्मीर में 54.00 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 71.81 फीसदी वोटिंग रियासी जिले में तो सबसे कम श्रीनगर जिले में 27.31 फीसदी दर्ज की गई। दूसरे चरण में रियासी जिले की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे ज्यादा 75.29 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, आंकड़ों में बदलाव संभव है।

सीटवार मतदान के आंकड़े

जिलासीटमतदान % (शाम 5 बजे तक)
बडगामबडगाम62.5
बडगामबीरवाह47.18
बडगामखानसाहब54.16
बडगामचरार-ए-शरीफ66
बडगामचाडूरा67.7
गांदरबलकंगन (एसटी)53.44
गांदरबलगांदरबल67.6
पुंछमेंढर (एसटी)69.67
पुंछपुंछ हवेली72.71
पुंछसुरनकोट (ST)72.18
राजोरीबुद्धल (एसटी)66.95
राजोरीकालाकोट-सुंदरबनी66.37
राजोरीनौशेरा69
राजोरीराजोरी (एसटी)68.6
राजोरीथन्नामंडी (ST)68.44
रियासीगुलाबगढ़ (एसटी)72.19
रियासीरियासी69.09
रियासीश्री माता वैष्णो देवी75.29
श्रीनगरसेंट्रल शालतेंग29.09
श्रीनगरछानपोरा26.95
श्रीनगरईदगाह34.65
श्रीनगरहब्बाकदल15.8
श्रीनगरहजरतबल30.24
श्रीनगरखानयार24
श्रीनगरलाल चौक30.44
श्रीनगरजद्दीबल28.36

इससे पहले 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 80.20 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 46.99 फीसदी दर्ज की गई थी। 

जम्मू कश्मीर में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (गठबंधन), पीडीपी के बीच माना जा रहा है। भाजपा ने जम्मू में जहां सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, दूसरी ओर कश्मीर में कुछ ही प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी दोनों क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा अन्य छोटे दलों ने भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here