यूपी में जल्द तैयार होंगे 10 नए एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पूरब से पश्चिम: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर बनाने के अभियान के साथ ही यूपी को 10 खरब डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा कि यह वही यूपी है, जो आज से 7 साल पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था। मगर अब विकास के इंजन के रूप में पहचाना जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में अभी 11 एयरपोर्ट कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 10 एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाले हैं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को सबसे अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि पूरब को पश्चिम से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। 2017 से पहले प्रदेश में नाम मात्र की इकाइयां लगी हुई थीं। मगर अब यूपी पहला ऐसा राज्य है जहां 96 हजार इकाइयां एमएसएमई की हैं। योगी ने इस दौरान आयोजन के साझेदार देश वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल से विशेष तौर पर मुलाकात की।

यूपी के गेमचेंजर हैं योगी : धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य उनके गतिशील शासन में फल-फूल रहा है। आदित्यनाथ इस राज्य के लिए गेमचेंजर हैं और इससे देश को काफी मदद मिल रही है। वे 24 घंटे अपनी सरकार पर नजर रखते हैं। धनखड़ ने कहा कि बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ जब प्रदेश एक अंधेरी सुरंग की तरह था। उस अंधेरी सुरंग से निकल कर हम एक्सप्रेसवे पर आए हैं और अब यहां से जेवर एयरपोर्ट से बड़ी आर्थिक उड़ान भरने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here