भांग पीकर अस्पताल पहुंच गया विदेशी इन्फ्लुएंसर, रो-रोकर हुआ ऐसा हाल

इंडियन कल्चर और यहां के जायके में एक ऐसा आकर्षण है कि दुनिया भर से लोग भारत खिंचे चले आते हैं. कई विदेशी पर्यटकों ने हमारी संस्कृति और खानपान को अपनाया और यहां बसने का फैसला लिया. हालांकि, इसे अडॉप्ट करना सबके बस की बात नहीं. हाल ही में एक फेमस ब्रिटिश सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sam Pepper का भारत में अनुभव सुखद नहीं रहा और वे भयभीत हो गए. दरअसल, ‘इंडियन स्ट्रीट मिल्क’ पाने के बाद उन्हें पाचन संबंधी गंभीर समस्या हुई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

इन्फ्लुएंसर सैम पेपर के साथ जो हुआ, वो दिखाता है कि किसी भी नए अनुभव को अपनाने से पहले उसकी पूरी जानकारी और समझ होनी चाहिए. सैम ने जिसे ‘इंडियन स्ट्रीट मिल्क’ समझकर पिया था, वो असल में भांग था. जिसके बाद कथित तौर पर उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसके बाद सैम ने अपनी भारत की आगे की यात्रा रद्द कर दी.

उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल @sampepper से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग दुकानदार से भांग बनवाकर उसका लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अगले ही पल उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ता है.

ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर ने एक्स हैंडल से एक अन्य वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आते हैं. वह रोते हुए आरोप लगाते हैं कि अस्पताल स्टाफ ने उनके आईवी ड्रिप वाल्व को खुला छोड़ दिया, जिसके उनकी तकलीफ बढ़ गई. वीडियो में सैम नर्सों पर भड़कते हुए दिख रहे हैं, वहीं स्टाफ चुपचाप खड़े होकर सबकुछ सुन रहा होता है.

विदेशी पर्यटक के साथ हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति जाहिर की, तो कइयों ने उनका मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, एक तो ये लोग ऐसी जगह जाते हैं, जहां भारतीय भी न जाएं. और अस्वच्छता का रोना रोते हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, अपने वीडियो का टाइटल सुधारें. यह ‘भांग’ है, दूध नहीं. और हां, हर कोई भांग को पचा नहीं सकता. एक अन्य यूजर का कहना है, व्यूज के चक्कर में सस्ती जगहों पर जाना छोड़ दें, आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here