मुजफ्फरनगर: दाल खाते ही बिगड़ी तीन बच्चों की हालत, एक की मौत

मुजफ्फरनगर जनपद में एक परिवार के तीन बच्चों की दाल खाते ही हालत बिगड़ गई।  शहर कोतवाली के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी निवासी करमवीर, उसकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की भोजन में दाल खाने से हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए परिवार को जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान निक्की (10) की मौत हो गई। अन्य सदस्यों को भर्ती कर लिया गया।

पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। करमवीर के घर मंगलवार सुबह दाल बनाई थी। जिसे पूरे परिवार ने सुबह, दोपहर और रात को खाया था। मंगलवार रात में लगभग दो बजे करमवीर की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार सुबह उसने मोहल्ले में ही चिकित्सक से उपचार ले लिया।

दोपहर में उसकी व उसकी पत्नी संगीता (32) व बेटी निक्की, बुलबुल (12) व बेटे वंश (6) की भी हालत बिगड़ गई। तब भी सभी ने मोहल्ले में ही दवाई ले ली।

बुधवार रात लगभग नौ बजे अचानक एक बार फिर सभी की हालत बिगड़ गई। उन्हें करमवीर की बहन संतोष व अन्य परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने निक्की को मृत घोषित कर दिया। करमवीर को परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए। अन्य परिजनों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

सभासद प्रमोद पाल ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

उधर, बाल रोग विशेषज्ञ कार्तिक अरोरा का कहना है कि जिला अस्पताल में भर्ती सभी परिजनों की हालत में सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here