बदायूं में बर्बरता: छोटे भाई ने किया प्रेम विवाह, बड़े को दी तालिबानी सजा

बदायूं के दातागंज कस्बे के मोहल्ला अरेला में अरशद नाम के युवक का मंगलवार रात अपहरण करने के बाद 15-20 लोगों ने उसे चोर बताते हुए खंभे से बांधकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी आरोपी उसे पीटते रहे। बाद में घसीटते हुए उसे पुलिस की गाड़ी में डाला। 

पुलिस ने पीटने वालों पर कार्रवाई तब की, जब घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई। मामले में लल्ला बाबू, जमील व जुल्फकार को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि छोटे भाई ने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था, इसलिए अरशद को पीटा गया।

इरशाद हुसैन ने बताया कि उसका भाई अरशद मंगलवार रात करीब 11 बजे दुर्गा देवी मंदिर के पास गया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। एक मकान में उसे काफी देर बंधक बनाकर रखा। कपड़े उतारकर उसे खंभे से बांधकर पीटा। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस का सूचना दी।

पुलिस के सामने भी पीटा 
डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने भी हमलावर उसे चोर बताते हुए पीटते रहे। बाद में पुलिस ने अरशद को सीएचसी में भर्ती करा दिया। फिर न कोई छानबीन की और न कोई कार्रवाई। घटना का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई तो पुलिस हरकत में आई। 

इतनी पिटाई… टूट गए कई दांत
बेरहमी से की गई पिटाई से अरशद के कई दांत टूट गए। शरीर के हर हिस्से पर पिटाई के निशान दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में अरशद के हाथ बेल्ट बंधे दिख रहे हैं। आरोपियों ने पीड़ित के चेहरे पर भी कालिख पोती। 

जांच में पता चला कि अरशद के सबसे छोटे भाई ने मोहल्ले की ही युवती से प्रेम विवाह किया है। इसके बाद युवती के परिजन अरशद के परिवार से रंजिश मानने लगे। इसी रंजिश में उन्होंने मंगलवार रात अरशद को अगवा कर लिया। उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। 

पुलिस ने लल्ला बाबू, जमील, जुल्फकार, आफताब, नदीम, असद, तस्लीम, मुबीन, मुन्ने के बेटे व आठ-दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने लल्ला बाबू, जमील व जुल्फकार को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here