पाकिस्तानी महिला से मिलने की चाहत में गुजरात पहुंचे जम्मू-कश्मीर के युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के रहने वाले 36 वर्षीय इम्तियाज शेख के तौर पर हुई है। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने शेख को रिहा कर दिया। जिस महिला से वह मिलने जा रहा था, वह पाकिस्तान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और मुल्तान की रहने वाली है।
पुलिस के मुताबिक शेख को आशा थी कि वह गुजरात सीमा से पाकिस्तान जा सकता है। इसके बाद वह गूगल मैप का इस्तेमाल करके कच्छ जिले के खावड़ा गांव पहुंचा। शेख वैधानिक तरीके से पाकिस्तान जाना चाहता था। उसने ग्रामीणों से पूछा कि पाकिस्तान जाने की अनुमति अधिकारियों से कैसे मिलेगी? मगर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शेख को हिरासत में ले लिया।
मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा
कच्छ (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा कि शेख एक पाकिस्तानी महिला से मिलने सीमा पार जाने की उम्मीद में खावड़ा पहुंचा था। मंगलवार को खावड़ा पहुंचने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। परिवार और जम्मू-कश्मीर पुलिस से जानकारी जुटाने के बाद उसे रिहा कर दिया गया है।