एनआईटी हमीरपुर में छात्रा को कथित तौर पर वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जान से मारने की धमकी देने पर बुधवार देर रात छात्राओं ने कैलाश हॉस्टल के बाहर जमकर हंगामा किया। मामले के बारे में पता चलने पर एनआईटी प्रबंधन ने आरोपी छात्र को एनआईटी से निष्कासित कर दिया है।
बीटेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा को जान से मारने की धमकी देने और आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में बुधवार रात उस समय पता चला जब आक्रोशित छात्राएं कैलाश हाॅस्टल के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगीं। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सुरक्षा कर्मियों ने छात्राओं को शांत करने का प्रयास किया। गुस्साईं छात्राएं जब शांत नहीं हुईं तो सदर थाना हमीरपुर पुलिस को सूचित किया। सदर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम और प्रबंधन छात्राओं को समझाने में जुट गया और रात दो बजे मामला सुलझा। वीरवार को छात्रा ने पुलिस को लिखित में शिकायत सौंपी गई है। शिकायत में छात्रा ने कहा कि सहपाठी छात्र कुछ दिनों से परेशान कर रहा है। हाल ही में उसने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया और धमकियां दीं। शिकायत के बाद पुलिस ने छात्र से पूछताछ की है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उधर, एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार अर्चना नानोटी ने कहा कि मामले में प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए छात्र को संस्थान से निष्कासित कर दिया है।