दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की 18 वीं सीट पर BJP के सुंदर सिंह तंवर जीत गये हैं. शुक्रवार को हुए मतदान में सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले. इस जीत के साथ ही 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी में BJP के 10 और AAP के 8 सदस्य हो गये हैं. इससे स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन भाजपा का बनना तय हो गया है.
AAP ने इस वोटिंग को अवैध बताते हुए चुनाव का बहिष्कार किया था.कांग्रेस भी वोटिंग से गैरमौजूद रही थी. बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी नगर निगम की सबसे ताकतवर बॉडी होती है.