विपक्ष ने युवाओं को टेबलेट नहीं, तमंचा पकड़ाने का काम किया: योगी

रामनगर में आयोजित जन सभा में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ , जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष श्री रविंदर रैना, और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह  ने संबोधित किया। इस जन सभा में तीनों नेताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकारें लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  राम नगर के जनसभा में डबल इंजन सरकार की ताकत और जम्मू-कश्मीर के विकास पर जोर दिया। उन्होंने अयोध्या में राम लला के मंदिर के भव्य निर्माण का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि यह 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है।

आदित्यनाथ ने पूर्व में उठाए गए विवादों का जिक्र करते हुए कहा, जिन्होंने कहा था कि अगर मंदिर बना तो खून की नदियां बहेंगी, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह नया भारत है। यहां अब सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है और पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है यह इसका उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद के विकास को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि “पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा लोगों का शोषण किया।’ उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद यहां विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं, जैसे IIT, IIM, और AIIMS जैसी संस्थाओं की स्थापना हो रही है। 

आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नहीं, बल्कि पर्यटक आ रहे हैं। G20 सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन यहां हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, और पीडीपी को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया।मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि डबल इंजन सरकार ने विकास और सुरक्षा के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने हक के लिए जागरूक रहें और विकास के इस नए युग में भागीदार बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here