बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में एक टाटा मोबाइल वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। हादसा जबला गांव के पास हुआ है। इसमें 22 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार ताज मोहियुद्दीन की चुनावी रैली में भाग लेने के लिए उड़ी से कमलकोट जा रहे समर्थकों का वाहन (जेके16-7108) हादसे का शिकार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में करीब 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जीएमसी बारामुला में रेफर कर दिया गया है।