कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट की कालाबाजारी पर ईओडब्ल्यू सख्त, दो अफसरों को किया तलब

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से संबंधित टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू ने बुकमायशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को तलब किया है। ईओडब्ल्यू ने दोनों को शनिवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है। मुंबई पुलिस ने बताया कि एडवोकेट अमित व्यास ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों की कथित कालाबाजारी के बारे में ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी। 

शिकायत में, व्यास ने आरोप लगाया है कि बुकमायशो ने अनैतिक प्रथाओं का इस्तेमाल किया। वास्तविक प्रशंसकों को 22 सितंबर से शुरू हुई आधिकारिक बिक्री के दौरान टिकट खरीदने से रोका गया। अपनी शिकायत में उन्होंने प्लेटफॉर्म पर वैध उपयोगकर्ताओं को लॉग आउट करके या उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करके कथित रूप से पहुंच में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार टिकटों की कालाबाजारी करने वालों ने बिक्री प्रक्रिया पर कब्जा कर लिया है। ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ इन दिनों भारत में चर्चा में बना हुआ है। अगले साल जनवरी में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। पिछले दिनों इसी कार्यक्रम के लिए बुकिंग शुरु की गई थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने तक पहुंच सकता है विवाद
बार और बेंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यास भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें संगठित अपराध, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात शामिल है। इसके अलावा, वह बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करने का भी इरादा रखते हैं, जिसका उद्देश्य भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने में मदद करने के लिए प्रमुख आयोजनों के लिए नियामक दिशानिर्देश बनाना है, रिपोर्ट में कहा गया है। वहीं बुकमायशो ने भी ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर के कुछ प्लेटफॉर्म पर इस कॉन्सर्ट के नकली टिकटों को बेचने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here