भाकियू का हल्ला बोल: ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रात भर थाने में डटे रहे किसान

मेरठ के मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति चुनाव में 102 डेलीगेट प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त होने पर भाकियू (टिकैत) ने परतापुर थाने पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर किसान थाने में घुस गए और डेरा डाल दिया।

आरोप है कि भाजपा नेताओं के दबाव में किसानों के पर्चे निरस्त किए हैं। चेतावनी दी कि अगर किसानों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया तो भाकियू का धरना जारी रहेगा। अधिकारी देर रात तक किसानों को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात किसानों को समझाने में जुटे रहे। आज भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।

255 डेलीगेट प्रत्याशियों ने मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति में चुनाव में ताल ठोकी थी, जबकि यहां पर 143 सीट हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें कागजों में खामियां बताकर 102 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए।

पूर्व चेयरमैन अजय नेहरा के समर्थक और किसान यूनियन के लोग निरस्त किए गए नामांकन पत्रों को लेकर विरोध में उतर आए। दिनभर गन्ना समिति पर हंगामा चला। आरोप है कि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर और भाजपा के एक कार्यकर्ता पर 102 किसानों के पर्चे निरस्त कराए हैं।

BKU attack: Farmers remained in the police station overnight with tractor-trolleys, Rakesh tikait will join

पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। लखनऊ तक मामला पहुंच गया। किसानों के पर्चे निरस्त होने पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी व अन्य भाकियू कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।

भाकियू कार्यकर्ता और किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से परतापुर थाने पर रात में 8:30 बजे पहुंच गए। किसान सभी मतपत्रों की बहाली कराने, फर्जी तरीके से नामांकन पत्र निरस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अनुराग चौधरी ने कहा कि गन्ना समिति का चुनाव किसानों से जुड़ा है। भाजपा नेता इसमें भी राजनीति कर रहे हैं। किसानों से उनका अधिकार छीनने की तैयारी है।

BKU attack: Farmers remained in the police station overnight with tractor-trolleys, Rakesh tikait will join

थाने में कढ़ाई चढ़ाकर किसानों ने बनाया खाना
किसानों ने थाने में डेरा डाल दिया और कढ़ाई चढ़ा खाना बनाया और फिर वहीं खाना खाया। देर रात में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह व एसडीएम सदर कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी थाने पर पहुंचे।

किसान नेता अनुराग चौधरी सहित अन्य किसानों से बातचीत की। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर निरस्त किए पर्चे ठीक नहीं हुए तो धरना जारी रहेगा। भाकियू जिंदाबाद और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

आरोप निराधार है। हम लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं। किसानों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं, उनकी जांच करने का काम प्रशासन का है। चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। -सोमेंद्र तोमर, ऊर्जा राज्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here