इजराइली सेना ने दावा किया है कि शुक्रवार को बेरूत में किए गए हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक नसरल्लाह के अलावा इस हमले में उसकी बेटी जैनब भी मारी गई है. इजराइली सेना की ओर से जारी एक तस्वीर के मुताबिक हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप पूरी तरह से खत्म हो गई है. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि ईरान समर्थित इस संगठन की कमान कौन संभालेगा?
क्या नसरल्लाह की मौत से हिजबुल्लाह में नेतृत्व संकट पैदा हो गया है? या फिर माना जाए कि इजराइल ने इस बार लेबनान में मौजूद अपने इस दुश्मन का पूरी तरह से सफाया कर दिया है? और अगर ऐसा नहीं है तो फिर हिजबुल्लाह की कमान कौन संभालेगा क्योंकि अब तक नसरल्लाह की हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा चेहरा था. वो 32 साल से हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहा था.
कौन होगा नसरल्लाह का उत्तराधिकारी?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हिजबुल्लाह जैसे समूहों में नेताओं के चयन की प्रक्रिया अक्सर गुप्त होती है. शिया विद्रोही संगठनों के विशेषज्ञ फिलिप स्मिथ का कहना है कि किसी भी नए नेता को लेबनान में संगठन के भीतर, साथ ही ईरान में इसके समर्थकों के लिए भी स्वीकार्य होना चाहिए. हालांकि एक नाम ऐसा है जो नए हिजबुल्लाह चीफ के तौर पर सामने आ रहा है, वो है हाशेम सफीद्दीन. हिजबुल्लाह के करीबी सूत्र ने कहा कि नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जाने वाले हाशेम सफीद्दीन शुक्रवार के हमले में जिंदा बच पाने में सफल रहा है.
कौन है हाशेम सफीद्दीन?
हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करने वाले और समूह की जिहाद परिषद में बैठने वाले सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरे भाई है और एक मौलवी है. जो नसरल्लाह की ही तरह पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का संकेत देते हुए काली पगड़ी पहनता है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में हाशेम को आतंकवादी घोषित किया था. जून में हिजबुल्लाह के एक कमांडर की हत्या के बाद हाशेम ने इजराइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह के भीतर विभिन्न परिषदों में हाशेम के लिए पदों को तैयार करना शुरू कर दिया था, नसरल्लाह ने हाशेम को बाहर आने-जाने और बोलने के लिए कहा था. यानी वो हाशेम को संगठन के चेहरे के तौर पर स्थापित करना चाहता था.
सफीद्दीन का, नसरल्लाह ही नहीं बल्कि ईरान के कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी से भी पारिवारिक संबंध है. सफीद्दीन के बेटे और सुलेमानी की बेटी का साल 2020 में निकाह हुआ था. ईरान के साथ सफीद्दीन के मजबूत संबंध हिजबुल्लाह चीफ के लिए उसकी दावेदारी को मजबूत करते हैं.
हाशेम की वेशभूषा और हाव-भाव में नसरल्लाह से मिलती-जुलती है. तीन दशकों से हाशेम सफीद्दीन, हिजबुल्लाह में एक बड़े प्लेयर की भूमिका निभाता आ रहा है. उस पर संगठन के संचालन और वित्तीय मामलों का जिम्मा रहा है, जबकि रणनीतिक फैसले नसरल्लाह लेता था.
कैसे मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह?
इजराइली सेना ने बीते कुछ दिनों से हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले तेज कर दिए थे. बीते सोमवार यानी 23 सितंबर को इजराइली डिफेंस फोर्स ने लेबनान में हिजबुल्लाह के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की. इसके बाद से ही इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच फुल-फ्लेज्ड वॉर शुरू हो गई.
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के करीब एक घंटे बाद लेबनान पर भीषण हमला हुआ, इसी हमले में हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने का दावा इजराइली सेना ने किया है. इजराइल के मुताबिक नसरल्लाह, हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था और उसी दौरान उन्होंने करीब 60 मिसाइलें दागकर दुश्मन को खत्म कर दिया.