इजराइल ने गाजा युद्ध से सबक नहीं सीखा: भड़के ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई

इजराइल की ओर से लेबनान के बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए हमले के बाद अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई का बयान सामने आया है. खामेनेई ने कहा कि लेबनान में इजराइल की क्रूरता उजागर हुई है. इजराइल ने गाजा युद्ध से कोई सबक नहीं सीखा. हिज्बुल्लाह के सामने इजराइल बहुत छोटा है. हम लेबनान के साथ मजबूती से खड़े हैं. इजराइल ने निहत्थे लोगों को निशाना बनाया है और उसकी क्रूरता एक बार फिर से दुनिया के सामने उजागर हुई है. बेरूत हमले में महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया.

खामेनेई ने आगे कहा कि इजराइल द्वारा निहत्थे लेबनानी लोगों की हत्या एक बार फिर उनके ‘जंगली’ स्वभाव को साबित करती है. इजराइल के ‘आतंकवादी गिरोह’ को यह समझ में नहीं आया है कि महिलाओं और बच्चों की हत्या से प्रतिरोध पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्षेत्र में संपूर्ण प्रतिरोध मोर्चा हिज्बुल्लाह के साथ खड़ा है और उसका समर्थन कर रहा है. अंत में जीत हिज्बुल्लाह की होगी. लेबनान में हमले एक बार फिर से इजराइल के क्रूरता को साबित करते हैं.

खामेनेई ने इजराइल की नीति को बताया मूर्खतापूर्ण

ईरानी नेता ने कहा कि इजराल ने जो नीति गाजा में अपनाई थी वही मूर्खतापूर्ण नीति लेबनान में अपना रहा है. इन लोगों को पता होना चाहिए कि वे लेबनान में हिज्बुल्लाह के मजबूत सगंठन को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं. क्षेत्र की सभी ताकतें हिज्बुल्लाह के साथ खड़ी हैं और उसका समर्थन करती हैं.सभी मुसलमानों का कर्तव्य है कि वे अपने संसाधनों के साथ लेबनान और हिज्बुल्लाह के लोगों के साथ गर्व से खड़े हों.

इजराइल का दावा- हमले में नसरल्लाह की हमले में मौत

बेरूत में शुक्रवार की रात हुए हमले के बाद इजराइल की सेना ने शनिवार को दावा किया है कि उसने हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. सेना ने कहा कि नसरल्लाह अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हमला किया गया. सेना ने दावा किया है कि उसके हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर अली कार्की और उसके अन्य कमांडर भी हमले में मारे गए हैं.

कई ऊंची इमारतें ध्वस्त

इजराइल की ओर से किए गए विध्वंसक हमले में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय समेत कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं. हमले के बाद बेरूत में हर तरफ केवल धूल का गुब्बार ही नजर आ रहा था. लोग चीखते चिल्लाते हुए खुद को बचाते हुए नजर आए थे. फिलहाल लेबनान की ओर से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है और मलबों को हटाया जा रहा है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए. इजराइल के इस हमले के बाद उसके और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here